हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 22 -- पटना के पटना सिटी में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी। घटना बुधवार की दोपहर बाइपास थाना क्षेत्र में शिक्षक कॉलोनी में घटी। आरोप है कि मामूली विवाद में किन्नरों ने शूटर से महिला को गोली मरवाई है। नीरज कुमार की पत्नी काजल कुमारी को गंभीर हाल में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मी काजल ने पुलिस को बताया कि किन्नरों के साथ बड़ी दीदी का झगड़ा हुआ था। किन्नरों ने घर पर आकर गाना बजाना करने से दीदी को मना किया था। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी क्रम में किन्नरों के पक्ष में बुधवार को बाइक सवार दो युवक घर के पास आए। उनकी मंशा दीदी पर हमला करने की थी। लेकिन दीदी घर के अंदर थी और हम दरवाजा के पास थी। बाइक सवार शूटरों ने घर की ओर निशाना कर गोली चला दी जो कि हाथ में लग गयी। इस संबध में ...