बिजनौर, सितम्बर 2 -- स्योहारा। 12 वर्षीय बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को मुरादाबाद रोड स्थित एक नर्सिंग होम पर 5 घंटे तक जमकर हंगामा चला। मामले में देर रात करीब एक बजे सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद मामला निपटा। जानकारी के अनुसार नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोटा, राजा का ताजपुर निवासी ब्रह्मपाल सिंह सैनी के 12 वर्षीय पुत्र राघव की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। शनिवार दोपहर दो बजे बच्चे को स्योहारा में मुरादाबाद रोड स्थित एक निर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बच्चे की प्लेटलेट्स 21 हजार से बढ़कर 44 हजार हो गई तो परिजन उसे डिस्चार्ज कराकर ले गए। आरोप है कि रास्तें में बच्चे ने दम तोड़ दिया, जिसपर परिजन निर्सिंग होम पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डाक्टरों की लापरवाही से बच्चे की जान गई है। उधर, निर्सिंग होम ...