धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद। चोरी गए बच्चे की बरामदगी पर झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मिलकर उन्हें बधाई दी। झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि धनबाद पुलिस ने तत्परता, पेशेवर दक्षता और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मात्र 30 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन किया। नवजात को सकुशल उसके माता-पिता को सौंपकर समाज में कानून के प्रति भरोसा मजबूत किया है। केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पेनालिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सजगता का प्रमाण है, बल्कि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने का संदेश भी देती है। मौके पर महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्त, राजू प्रमाणिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...