संवाददाता, जुलाई 14 -- यूपी के फिरोजाबाद में बच्चा न होने से परेशान एक महिला और उसके परिवार के साथ बड़ा धोखा हो गया। बच्चे की चाहत लिए हाथरस की ये महिला फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के आश्रम में आई थी। वहां कथित बाबा ने आश्रम के कमरे में महिला के साथ दुष्कर्म किया। बाबा ने महिला के पति और ननद-ननदोई को बाहर बिठा दिया था। वे इंतजार करते रहे। बाद में सच्चाई सामने आने के बाद आश्रम में हंगामा खड़ा हो गया। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर थाना नारखी पुलिस ने आरोपी बाबा को मनिया खेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला संतान न होने से परेशान थी। इस दौरान उसने नारखी के मनिया खेड़ा में बाबा चंद्रपाल का नाम सुना। इस पर संतान की आस में महिला ननद, ननदोई और पति के साथ में शनिवार शाम बाबा के आश्रम में दवा ल...