हल्द्वानी, जनवरी 25 -- उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बच्ची से रेप और उसे गर्भवती करने के आरोप में पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को जेल की सजा सुनाई। करीब ढाई से तीन साल जेल में बिताने के बाद अब युवक बरी हो गया है। सुनवाई के दौरान अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची कि युवक पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन और झूठे थे, क्योंकि डीएनए रिपोर्ट में पीड़िता के बच्चे का बाप कोई और निकला। मामला नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में भीमताल क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकीय जांच में सामने आया कि किशोरी गर्भवती है। कुछ दिनों बाद हल्द्वानी के अस्पताल में उसका सामान्य प्रसव हुआ और एक बालक का जन्म हुआ। यह भी पढ़ें- रेप किया, फिर बेच दिया, पुलिस बनी रही बेपर...