अलीगढ़, सितम्बर 19 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बारह वर्षीय बच्ची को गांव के ही दो युवकों ने दबोच लिया। बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन चीख सुनकर पहुंची बच्ची की मां को देखकर आरोपी युवक वहां से भाग गए। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़िता की मां ने प्रार्थना पत्र देते हुए एसएसपी से शिकायत की है। लोधा के एक गांव निवासी महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मेरी बारह वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव के ही दो युवक आए और उसे खींचकर बराबर एक टूटे पड़े खाली मकान में ले गए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर उसकी मां पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि वह थाने में तहरीर देकर आयी ...