लखनऊ, मई 28 -- मदेयगंज में बंधा रोड रघुवंशी ढाल पर बुधवार तड़के पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दबोच लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो खोखे और बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक तड़के मदेयगंज पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच रघुवंशी ढाल के पास संदिग्ध बाइक से जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। वह रुकने के बजाय भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगा। पुलिस कर्मियों ने थाने और एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी को फोन कर और फोर्स मंगवाया। इसके बाद घेराबंदी की तो वह नीचे ढाल मे...