हाथरस, जुलाई 9 -- सीयल क्षेत्र निवासी 11 वर्षीय बच्ची की जांच रिपोर्ट आई मलेरिया पॉजिटिव स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की टीम ने पहुंचकर की आवश्यकत कार्रवाई हाथरस। बदलते मौसम में बीमारियां लगातार पांव पसारती जा रही हैं। वायरल, बुखार, सर्दी, जुकाम के साथ अब जिले में मलेरिया की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। एक 11 वर्षीय बच्ची के मलेरिया संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सूचना पर स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई की। शहर के सीयल खेड़ा निवासी एक 11 वर्षीय बच्ची की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। परिजनों द्वारा इस पर उसे नजदीकी चिकित्सक को दिखाकर दवा दिलाई, लेकिन इसके बाद भी बच्ची की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। जब चिकित्सक की सलाह परिजनों द्वारा बच्ची की मलेरिया की जांच कराई तो उस म...