रुड़की, दिसम्बर 15 -- रुड़की रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय एक ट्रेन आकर रुकी। जब यह ट्रेन चलने लगी तो कुछ यात्री ने देखा कि एक बच्ची प्लेटफार्म पर छूट गई है और वह रो रही है। यह देख एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी और गाड़ी रुक गई। इसके बाद बच्ची को ट्रेन में बैठा लिया गया। आरपीएफ आई और पूछताछ हुई तो मालूम हुआ कि चेन खींचने वाला शख्स अफगानिस्तानी है और बीते 3 साल से भारत में अवैध तरीके से रह रहा है। आरपीएफ ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला, अफगानी नागरिक पिछले 8 साल से भारत में रह रहा है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में रह रहा था। उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। अफगानी नागरिक के मुताबिक उसका वीजा और पासपोर्ट समाप्त हो चुका है। उसने अपना नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह उम्र 46 वर्ष निवासी कंधार सिटी अफग...