मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौलिया से बरामद छह साल की बच्ची के बेचने में बिचौलिया बने चाय दुकानदार दंपती को पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। वहीं, बरामद दूसरी बच्ची और उसकी कथित मां से पुलिस पूछताछ कर रही है। सकरा थाने के सहायक थानेदार रविकांत कुमार ने बताया कि दंपती को बुधवार की शाम छोड़ दिया गया है। बरामद बच्ची की बहन व भाई की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि सकरा पुलिस ने मझौलिया से 20 हजार में बेची गई छह साल की बच्ची को बरामद किया था। जांच में पुलिस को पता चला कि बरामद बच्ची की दो बहनें व भाई को भी बेचा गया है। पुलिस ने दंपती की निशानदेही पर एक और बहन को बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...