फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक आठ साल की बच्ची के कातिल को पुलिस की टीमें तलाश रही हैं। अभी तक उसका कोईसुराग नही लग पाया है। अब बदायूं, फिरोजाबाद और हरदोई जिले में भी उसकी तलाश शुरू की गयी है। फोटो दिखाकर पुलिस की टीम दुकान दुकान पहुंच रही है जिससे कि कातिल का कुछ सुराग लग सके। मेरापुर थाने के पखना गांव निवासी मनू की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। इस पर एक बच्ची से घिनौना कृत्य करने का आरोप है। बच्ची की अगवा कर हत्या की गयी थी। कैमरे के बाद ही इसकी पहचान हुयी थी। पुलिस की टीम इसे 9 दिन से सरगर्मी से तलाश रही है। अभी तक इसका कोई सुराग नही लगा है। अब बदायू, हरदोई और फिरोजाबाद जिले के साथ साथ मैनपुरी जनपद में भी इसकी तलाश की जा रही है। एसओजी के साथ साथ कोतवाली मोहम्मदाबाद की पुलिस टीम भी लगी हुयी है पर इसका कोई पता नह...