हल्द्वानी, जून 15 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पांच साल की बच्ची को अगवा करने का प्रयास किया। भीड़ ने उसे पकड़कर पीट दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। नई मस्जिद निवासी आबिद ने बताया कि उनकी पांच साल की बेटी रोज की तरह बीते शनिवार को भी घर से कुछ दूर रहने वाली बच्ची के घर खेलने गई थी। इस बीच इलाके में एक नशेड़ी बैठा था। नशेड़ी मासूम को बुलाने लगा। युवक की हरकतों को देख पास में खड़े लोगों को शक हो गया। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन समय रहते उसे भीड़ ने पकड़ लिया। घटना के बाद लोगों ने डायल 112 पर कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। जिसके बाद उन्होंने कोतवाल को जानकारी दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में वनभूलपुरा पुलिस को पीड़ित ने तहरीर दी है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि कार्रवाई की ...