गोंडा, मई 28 -- हादसे में मासूम की मौत, पीएचसी पर नहीं मिला इलाज -हादसे के बाद बच्ची को बाइक से जिला मुख्यालय पहुंचाया -पीएचसी पर नहीं मिला कोई चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मचारी रुपईडीह, संवाददाता। घर से बच्ची की दवा कराने जा रहे बाइक सवार दंपति को मंगलवार शाम आर्यनगर चौराहे पर पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों को स्थानीय पीएचसी पहुंचाया। यहां पर किसी डॉक्टर या चिकित्सक के मौजूद न होने से सभी जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीन साल की मासूम को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्ची के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचवा न...