देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के एक ईंट-भट्ठे पर तीन वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म की आशंका पर पुलिस ने शुक्रवार को उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर बिहार के एक ही गांव के करीब 80 मजदूर काम करते हैं। बीते 27 अक्टूबर की रात को एक मजदूर अपने परिवार के साथ भट्ठे पर बने टिन शेड में सोया हुआ था। रात करीब दो बजे (28 अक्टूबर) उसकी तीन वर्षीय बच्ची अचानक कमरे से गायब हो गई। परिजनों ने उसे इधर-उधर काफी दूढ़ा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद बच्ची ईंट पॉथने के लिए रखे मिट्टी के ढेर के तरफ से आती दिखाई दी। परिजनों ने देखा तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची का पथरदेवा के ए...