नई दिल्ली, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने वाली एक इन्फ्लुएंसर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला उस समय सामने आया जब एक महिला के बच्चे मोबाइल पर रील (Reel) देख रहे थे और अचानक उनके सामने एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो आ गया। बच्चों को असुरक्षित कंटेंट से बचाने के लिए मां ने न सिर्फ फोन छीन लिया, बल्कि इस 'अश्लीलता' के खिलाफ कानूनी जंग भी छेड़ दी।क्या है पूरा मामला? ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड निवासी रूबी तोमर, जो आयुर्वेद दवाओं की सप्लाई का काम करती हैं, ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रूबी के अनुसार, 5 जनवरी को उनके बच्चे घर पर इंस्टाग्राम चला रहे थे। इसी दौरान स्क्रीन पर एक महिला इन्फ्लुएंसर की रील आई, जिसमें अश्लील और भद्दे इशारे किए जा रहे थे। रूबी ने तुरंत मोबाइल कब्जे मे...