मुरादाबाद, जुलाई 7 -- संचारी रोग नियंत्रण के लिए रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सक्सेना के नेतृत्व में मुख्य मार्ग से रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया। रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ के छात्र-छात्राओं ने पसियापुरा पदार्थ और आसपास के गांव बोवद वाला, कालाझांडा, किशनपुर गांवड़ी में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली निकाली। छात्र-छात्राएं रैली में नारे लगाते चल रहे थे। कूलर हो या गमले हो, पानी इनमें जमा न हो। बच्चा बच्चा जाग गया, संचारी रोग भाग गया। राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग फैलने की संभावना ज्यादा हो जाती है। इसलिए सतर्क रहकर इससे बचा...