चंदौली, अक्टूबर 3 -- सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नोनार (तुलसी आश्रम) गांव में गुरुवार को बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने गांव में घूमकर भीक्षाटन करने वाले दो साधुओं को पकड़ लिया। काफी हो हंगामा के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों साधुओं को अपने साथ थाने ले आयी। वही कोतवाली पुलिस ने बच्चा चोरी की घटना को अफवाह बताया। भ्रामक अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है। इस दौरान काफी देर तक कोतवाली पुलिस के साथ पीआरबी पुलिस परेशान रही। नोनार गांव में गुरुवार की दोपहर चार बजे करीब भिक्षाटन करने गांव में दो साधू पहुंचे हुए थे। दोनों साधु अलग अलग गली में भिक्षा मांग रहे थे। यह लोग भीख मांगते हुए एक घर के पास पहुचे। साधू घर के बाहर से भिक्षा मांगने लगा। इसपर एक महिला ने खाने का सामान लाकर दिया।...