हजारीबाग, जुलाई 8 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान चौक से बच्चा को अगवा कर बेचने के मामले में तीन महिला सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बभन टोली गिरिडीह निवासी सुदीप कुमार स्वर्णकार पिता स्व दिलीप स्वर्णकार वर्तमान पता महावीर स्थान, सीमा शर्मा पति सुदीप कुमार स्वर्णकार, कुम्हारटोली निवासी संजय कुमार पिता स्व हुबलाल साव, सरिया बगोदर निवासी सरिता देवी पति संतोष ठाकुर और चलकुशा निवासी चिंता देवी पति सहदेव ठाकुर के रूप में हुई है। इस संबंध में शिवपुरी निवासी वादिनी मितु देवी पति राजू कुमार के द्वारा सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 197/25 दर्ज कराया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि एक जुलाई को सदर थाना अंतर्गत महावीर स्थान से ड...