बांका, जनवरी 6 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-असरगंज मुख्य पथ पर स्थित पैट्रोल पंप के समीप सोमवार को एक मासूम का अपहरण करने की शिकायत पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार सहित पुलिस बल सक्रिय हो गए। दरअसल रजौन की एक विवाहिता प्रीति कुमारी दो वर्ष की पुत्री को लिए बीए सेमेस्टर चार का परीक्षा देने शंभूगंज पहुंची थी। जहां परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने के पूर्व एक युवक ने प्रीती की गोद से बच्ची को लेकर चुपके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गया‌। यह देख मौजूद परीक्षार्थीयों में कौतूहल मच गया। प्रीती ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल लेकर पहुंचे । महिला के बताए पते पर पुलिस ने तारापुर के नावादा गांव से मासूम बच्ची को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया। इस दौरान पता चला कि युवक उस बच्ची का पिता है। नावादा निवासी सुशांत उर्फ मोनू ...