रांची, जुलाई 7 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के श्रमिक क्लब बचरा में रैयत विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ पिपरवार की रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार राम तथा संचालन बिजय महतो ने किया। बैठक में बतौर अतिथि नीरज भोक्ता, इकबाल हुसैन उपस्थित थे। बैठक के आयोजन कर्ता महेश प्रसाद ने अतिथियो एवं उपस्थित संवेदकों का स्वागत करने के बाद बैठक की शुरुआत की। बैठक में संघ के विभिन्न समस्या, 75% कार्य की भागीदारी, प्रबंधन द्वारा लोकल संवेदक को कार्यो में भागीदारी नहीं देने, एएमसी, सीएमसी,रिवेन्यू, डीएम एफटी, कैपिटल फंड के कार्यों में प्रदर्शिता लाने, कार्यों में भागीदारी नहीं देने सहित अन्य मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन पुनर्गठन करने की सहमति बनी। बैठक में समस्याओं का समाधान हेतु सीसीएल मुख्या...