रांची, जुलाई 12 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी स्कूल परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर रेशु चौधरी और संचालन वरीय शिक्षक एसके पांडेय ने किया। इस समारोह के दौरान हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर चतरा जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान स्कूल की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड के सभी प्रतिभागी बच्चों को हिन्दुस्तान ओलंपियाड का प्रमाण पत्र और हिन्दुस्तान की ओर से दी गई चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है, जो सराहनीय ...