इंदौर, जून 10 -- इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या की साजिश कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम और उसके लवर राज कुशवाह ने बनाई थी। पहले सामने आया था कि इन लोगों ने तीन हत्यारों को इसके लिए हायर किया था, लेकिन फिर बाद में खुलासा हुआ कि हत्या में शामिल तीनों लड़के वास्तव में हत्यारे नहीं हैं बल्कि प्रेमी राज कुशवाह के दोस्त हैं।दोस्तों को हत्या के लिए कैसे मनाया? अधिकारियों ने बताया कि 16 मई को राज ने हत्या की साजिश बनाने के लिए इंदौर के एक कैफे में अपने बचपन के दोस्तों (तीनों हत्यारों) से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि उसने उन्हें पैसे का लालच दिया था। राज ने अपने तीन दोस्तों को 20 मई को मेघालय भेजा, जब सोनम और उनके पति अपने हनीमून के लिए रवाना हुए थे।तीनों दोस्तों ने राजा का किया मर्डर इस दौरान सोनम का प्रेमी राज कुशवाह मे...