संवाददाता, सितम्बर 3 -- यूपी के झांसी में बबीना के खैलार गांव में पुलिस की दहशत में सोमवार शाम को तालाब में कूदे किराना दुकानदार 42 वर्षीय रवींद्र जोशी का शव करीब 15 घंटे बाद बरामद हो गया। परिजनों का कहना है कि रवींद्र को तैरना आता था। वह डूबकर नहीं, बल्कि थककर मरा है। आरोप लगाया कि रवींद्र तैरकर जिस कोने में जाता, वहीं पुलिस पहुंच जाती तो वह दोबारा तालाब में कूद जाता। इसके चलते वह करीब 20 मिनट तक तैरता रहा और थककर डूब गया। रवींद्र का पता न चलने पर सोमवार रात परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम करते हुए जमकर हंगामा किया था। मामले में भेल चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। दरअसल, भेल चौकी इंचार्ज नितीश कुमार सोमवार शाम को सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद, सिपाही लवकुश पांडेय, धर्मेंद्र के साथ एक हादसे के मामले की जांच करने...