फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल के मोर्चरी मे रविवार दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब कुछ लोग एक किशोरी के शव को मोर्चरी के फ्रीजर से निकाल कर जबरदस्ती उठा ले गए। उन्हें शक था कि उनकी बेटी जीवित है और डाक्टर ने लापरवाही में उसे मृत घोषित कर दिया है। उसे नीलम-बाटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां के डाक्टरों ने भी उसे मृत बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को दोबारा बीके अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। शव ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। जानकारी के अनुसार सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी निवासी एक महिला रविवार दोपहर अपनी 13 वर्षीय बेटी को डाॅक्टर से दिखाने बीके अस्पताल के ...