हरदोई, दिसम्बर 31 -- हरदोई। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने बघौली रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। रेल मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजते हुए वर्षों से लंबित मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई। बुधवार को बघौली स्टेशन अधीक्षक और नायब तहसीलदार अहिरोरी को ज्ञापन दिया गया। इस बारे में बताया गया कि बघौली रेलवे स्टेशन पर 31 जनवरी 2023 से अब तक लगातार हर माह किसानों, व्यापारियों, छात्रों एवं आम यात्रियों द्वारा ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई जा रही है। अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष रामलखन पाठक के नेतृत्व में हुई पंचायत में मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान सहित बड़ी...