फरीदाबाद, अगस्त 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल के बघौला गांव में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग का एक हिस्सा कार पर गिरने से बच गया। यदि यह कार पर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह मामला शनिवार का है। हादसे की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पलवल निवासी कार सवार युवक अपने साथियों के साथ शनिवार को कार में सवार होकर बल्लभगढ़ की ओर जा रहे थे। जब वह फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड से गुजर रहे थे तो अचानक फ्लाईओवर की मुड़ेर बनाने के लिए प्रयोग की जा रही शटरिंग का हिस्सा नीचे सर्विस रोड पर टिक गया। कार सवार ने इस मामले की शिकायत तुरंत डायल 112 को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। इसके बाद शटरिंग के हिस्से को वहां से हटाया गया। कार सवार युवकों ने पुलिस को बताया कि ...