सहरसा, दिसम्बर 25 -- सहरसा। महिषी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बघौड़ के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह द्वारा प्रभार नहीं देने पर डीईओ ने स्पष्टीकरण पूछा है।डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा कि प्रधान शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय बघौड़ को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार हस्तगत कराने हेतु निदेश दिया गया था। विद्यालय प्रभार हस्तगत कराने संबंधी प्रतिवेदन की मांग प्रभार सूची सहित एक सप्ताह के अन्दर की गई थी। परंतु अबतक विद्यालय का प्रभार नहीं दिया गया है, जो आपके कर्तव्यहीनता, कर्त्तव्य के प्रति उदासिनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश का अवहेलना करने का द्योतक प्रतीत होता है। निदेश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही प्रावि बघौड़, प्रखंड-महिषी का सम्पूर्ण प्रभार प्रधान शिक्षक को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध व...