चतरा, जुलाई 7 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित मंधनिया पंचायत के बघमरी गांव के लोग आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। प्रखंड क्षेत्र के इस गांव में एक भी पक्की सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को खासकर बरसात के दिनों में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीण दशरथ गंझु का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए उन्हें आज भी कच्ची पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। बारिश के दिनों में यह पगडंडी कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को चलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक किसी ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने म...