गिरडीह, दिसम्बर 28 -- बगोदर। आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की प्रखंड प्रशासन के द्वारा सुध ली गई है। प्रशासन ने इस समुदाय की हकीकत को जाना है। साथ ही सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली गई है। साथ ही किन परिवारों को कौन सी सुविधाएं या सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है इसका भी सर्वे किया गया। बीडीओ निशा कुमारी एवं उनकी टीम के द्वारा यह सर्वे बगोदर के दोनों बिरहोर टंडा गांव पहुंचकर एवं परिजनों से मुलाकात कर की गई है। अटका पूर्वी पंचायत के बुढ़ाचांच बिरहोरटंडा तथा धरगुल्ली पंचायत के कालीचट्टान बिरहोरटंडा में निवास कर रहे आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के बिरहोर परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के दौरान बिरहोर परिवारों की आवासीय स्थिति, आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन कार्ड, पेंशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी एकत्र की...