गिरडीह, अक्टूबर 12 -- बगोदर। वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच का बगोदर में डहरे सोहराय कार्यक्रम रविवार को आयोजित होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीण इलाकों में शनिवार को प्रचार गाड़ी निकाली गयी थी। बगोदर के माहुरी स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक से शहीद निर्मल महतो चौक गोपालडीह तक कुल 10 आखड़ा आयोजित होगा। इसके लिए प्रभारी संचालन समिति का गठन किया गया। बताया जाता है कि विधि - विधान से पूजा अर्चना कर सभी आखड़ा की शुरुआत की जाएगी। इस बीच झूमर टीम के द्वारा झूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन समिति के छोटन प्रसाद छात्र ने बताया कि 81 गुस्टि 81 आखड़ा 81 किमी बगोदर से बरवाअड्डा तक डहरे सोहराय आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...