गिरडीह, अगस्त 29 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में एक बड़ी सड़क दुघर्टना हुई जिसमें एक टेलर का इंजन जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इससे टेलर में लदे चावल जलने से बच गया। दरअसल, अगलगी की यह घटना थाना क्षेत्र के गोपालडीह मोड़ के आगे परसाटांड़ में नेशनल हाईवे पर हुई। हरियाणा के पानीपत से चावल लेकर बंगाल जा रहे टेलर गाड़ी में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर की नजर जब आग पर पड़ी तब वह गाड़ी को रोड किनारे खड़ी कर गाड़ी में रखे आग बुझाने के सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश भी की मगर सफलता नहीं मिली और आग तेजी से फैलने लगी। सूचना मिलने पर एसआई आनंद कश्छप मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड राजधनवार की टीम को घटना की जानकारी दी। टीम पहुंची। उसके बाद आग पर कंट्रोल कर लिया गया था। शेष बचे आग को फायर ब्रि...