लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग, यातायात और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हजरतगंज सहित शहर के अन्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 110 वाहनों का चालान काटा गया। वहीं लोग चालान से बचने के लिए तमाम तरह के बहाने बनाते नजर आए, लेकिन उनके बहाने किसी काम न आए। आरटीओ प्रवर्तन द्वारा हजरतगंज चौराहे से शुरू हुआ अभियान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम कार्यालय होते हुए नगर निगम कार्यालय होते हुए वापस आकर जीपीओ पर समाप्त हुआ। पकड़े गए तो बनाए बहाने बिना हेलमेट चलने वालों ने घर या ऑफिस में हेल्मेट भूलने का बहाना बनाया। वहीं गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों ने थोड़ी ही दूर जाने का बहाना बनाया। सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने वालों ने बस निकलने ही वाले थे...