बरेली, जून 8 -- फतेहगंज पूर्वी। लाइन किनारे पेड़ों की छटाई को लेकर बिजली कर्मियों ने शट डाउन ले लिया। जिसकी वजह से फतेहगंज पूर्वी में पूरे दिन बिजली कटौती हुई। रविवार सुबह से ही पेड़ो की छँटाई के नाम पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। जिसकी कोई भी सूचना नही दी गई।जिसके बाद दोपहर से पम्प करनाल की लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते हाईटेंशन लाइन को फरीदपुर जेई द्वारा बन्द करवा दिया गया था।जिसके कारण शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई थी।नगरवासियों का कहना है कि बिना कोई सूचना के बिजली विभाग वाले बिजली सप्लाई बंद कर देते हैं और पूंछने पर भी सही बात नहीं बताते हैं।जिसके कारण जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इलाके के गांव उधरनपुर में पिछले पांच दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है लेकिन अभी तक बदला गया है।जिसके कारण पचास से ज्यादा घरों की बिजली ...