बागेश्वर, जून 17 -- काफलीगैर। झिरोली पुलिस ने बाहरी लोगों का सत्यापन नहीं होने पर 10 लोगों के चालन किए हैं । पुलिस ने स्थानीय लोगों से बिना सत्यापन के किसी को भी कमरा नहीं देने की अपील की है। पुलिस ने बाहर से आने वाले लोगों से गहन पूछताछ की तथा सत्यापन अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जिले में घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने कहा कि 10 बाहरी लोग बिना सत्यापन के पाए गए। उनका चालान किया गया है। उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है। आमजन से अपील की गई है। वह सुरक्षा के दृष्टिगत अपने किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों आदि का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराएं। सत्यापन नहीं होने पर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...