जहानाबाद, अक्टूबर 16 -- शांति समिति की बैठक लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील रतनी, निज संवाददाता । शकुराबाद थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने की। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बगैर लाइसेंस के पटाखें खरीद बिक्री नहीं होगी , डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबन्दी रहेगी । अगर कोई व्यक्ति कानून की उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पर्व को लेकर जगह- जगह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे ,सादे लिवास में पुलिस बाजार एवं पूजा स्थल पर भ्रमणशील रहेंगे। अगर कोई स्थान संवेदनशील हो तो वे इसकी जा...