चतरा, दिसम्बर 15 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी थाना में बिजली विभाग के जेई तरुण कुमार के आवेदन पर इटखरी प्रखण्ड के 9 लोगों के उपर बिजली चोरी का मामला अर्थ दंड के साथ किया गया। इसमें गौतम कुमार चौरसिया इटखोरी, मिथलेश कुमार सिंह आदर्श नगर, मोहम्मद फिरोज धनखेरी, श्रवण कुमार इटखोरी मंडप, बीरेंद्र कुमार प्रेम नगर, सरोज भुइँया प्रेमनगर, विनय कुमार सिंह, रामलखन सिंह समेत अन्य का नाम शामिल है। सभी के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने आमजनों से अपील किया है कि विभाग के राजस्व को नुकसान ना पहुंचाएं गलत तरीके से बगैर मीटर के बिजली का उपयोग न करें, नहीं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.