कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- जिले के पुनवार गांव स्थित नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र गम्भीर अनियमितता का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर केंद्र जहां बंद कमरों में चलाया जा रहा है वहीं तौल के लिए न तो तराजू (कांटा) है और न ही कोई व्यवस्था जो गड़बड़ी की आशंका पैदा कर रहा है। धान की कालाबाजारी व बिचौलियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए डीएम डॉ. अमित पाल ने सख्त निर्देश दे रखा है। उनके निर्देश के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे द्वारा लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। बावजूद इसके पुनवार स्थित नेफेड क्रय केंद्र से काला बाजारी की बू आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मामले पर जायें तो क्रय केंद्र पर न तो कांटा है और न तौर ...