बोकारो, जनवरी 23 -- कसमार । कसमार प्रखंड के बगियारी मोड़ पर कोलकाता-बनारस एक्सप्रेसवे में इंटरचेंज निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को मंगलचंडी मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और सर्वसम्मति से इसे इलाके के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इंटरचेंज के अभाव में यह सड़क इस क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी नहीं रह जाएगी। यदि बगियारी मोड़ पर इंटरचेंज का निर्माण होता है, तो इससे न केवल कसमार बल्कि आसपास के इलाकों को भी सीधा लाभ मिलेगा। बैठक में आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि जल्द ही स्थानीय सांसद, मंत्री, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही जनसमर्थन जुटाने के लिए व्यापक जनजागरण अभियान चलाने और जरूरत पड़ने पर आं...