छपरा, जनवरी 14 -- 7 जलालपुर के बगही गांव स्थित रेलवे अंडरपास में भरे पानी को पंपसेट से निकालते युवक जलालपुर, एक प्रतिनिधि। छपरा-सीवान रेलखंड के समहोता एवं बगही गांव के बीच बने रेलवे अंडरपास में हमेशा पानी भरे रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अंडरपास में सालों भर एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा रहता है। प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान व मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह ने बताया कि चार पहिया वाहनों को खास दिक्कत नहीं होती लेकिन बाइक व साइकिल से आने जाने वाले। लोगों को परेशानी होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत पैदल आने जाने वाले लोगों को होती है। ज्यादा दिक्कत होने पर ग्रामीण युवक पंपसेट से पानी निकालते हैं जिससे दो चार दिन राहत मिलती है। लेकिन बगल में पानी भड़े गड्ढे से अंडरपास में रिसाव होने से पानी पुनः भर जाता है जिसके का...