बगहा, दिसम्बर 22 -- बगहा। बेतिया में लगातार दो एटीएम में हुई चोरी के बाद बगहा पुलिस जिला में भी बैंक व एटीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रभारी एसपी निर्मला के निर्देशानुसार बगहा पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती को और अधिक सख्ती कर दिया गया है। पुलिस टीम गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों, एटीएम, प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की जा रही है। एटीएम व बैंकों के साथ साथ शहर के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास संदिग्ध व्यक्तियों के दिखे जाने पर अभिलंब पूछताछ व कार्रवाई को लेकर भी एसपी के द्वारा पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। एसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच का आदेश दिया है। निर्देश दिया हैं। इस दौरान बगहा पुलिस पदाधिकारियों ने आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की और किसी भी संद...