बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल से शेखपुरा का छात्र लापता परिजन ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन पर लगाया शिथिलता का आरोप 19 सितंबर की शाम को कॉलेज के हॉस्टल से निकला था बाहर घूमने फोटो 30 शेखपुरा 02 - कुमार देवम (फाइल फोटो) शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे शेखपुरा के पचना गांव के छात्र कुमार देवम लापता हो गया है। छात्र शिक्षक भगीरथ पासवान का पुत्र है और इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल ट्रेड में फाइनल इयर में पढ़ाई करता है। पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि छात्र 19 सितंबर को शाम 7. 44 बजे कॉलेज के हॉस्टर से बाहर निकला था और रात नौ बजकर आठ बजे गंगा घाट की ओर जाते दिखा था। लेकिन, नौ बजकर आठ मिनट से छात्र का मोबाइल फोन बंद आने लगा। परिजन ने कहा कि छात्र के लाप...