बेगुसराय, जून 10 -- बखरी, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रक्रियाओं को समय सीमा में पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को अनुमंडल सभागार में प्रखंड स्तरीय बूथ लेवल ऑफिसरों यानी बीएलओ की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा ली गई। एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि इस परीक्षा में बखरी, गढ़पुरा, नावकोठी एवं डंडारी प्रखंड के उन बीएलओ ने हिस्सा लिया, जिन्होंने हाल ही में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। परीक्षा में बीएलओ के कर्तव्य, दायित्व, मतदाता सूची की शुद्धता और बीएलओ ऐप के व्यवहारिक उपयोग से जुड़े सवाल पूछे गए। बीएलओ को मोबाइल ऐप के माध्यम से परीक्षा देनी पड़ी, जिसके लिए क्यूआर कोड के जरिए ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया। यह क्यूआर कोड...