बेगुसराय, अगस्त 28 -- बखरी, निज संवाददाता। बाबा गरीबनाथ मंदिर नव निर्माण समिति के बैनर तले तीन दिवसीय भव्य गणेश मेला का शुभारंभ राज्य सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया। मंत्री ने कहा कि आज देशभर में लोग बड़े उत्साह के साथ धार्मिक कार्यों व यात्राओं में भाग ले रहे हैं, जिससे समाज में धार्मिक आस्था और गहरी हुई है। उन्होंने समिति द्वारा लगातार दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर खुशी जाहिर की और आयोजन को अद्वितीय बताया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सूर्यकान्त पासवान ने समिति को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं भाजयुमो प्रदेश मंत्री नीरज नवीन ने कहा कि देशभर में मंदिरों का निर्माण हो रहा है। इस दौरान एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा, उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, जिला पा...