बेगुसराय, जनवरी 16 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिले के चार अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। इसमें तीसरे दिन बखरी क्रिकेट क्लब, साहेबपुरकमाल क्रिकेट क्लब, मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब व बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही। शहर के गांधी स्टेडियम में बखरी क्रिकेट क्लब व चेरियाबरियारपुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। इसमें बखरी क्रिकेट क्लब ने चेरियाबरियारपुर क्रिकेट क्लब को 125 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बखरी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर 232 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने सर्वाधिक नाबाद 95 रन व किशन ने 43 रन की पारी खेली। वहीं, चेरियाबरियारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु परमानंद वअंकित...