बक्सर, अक्टूबर 30 -- पेज तीन के लिए ---- सत्ता संग्राम ----- चुनाव सबसे कम 26 वर्षीय महिला ने ठोंका है ताल 40 से 50 वर्ष के बीच आठ प्रत्याशी मैदान में बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर विधानसभा में इस बार 15 प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमा रहे है। इस बार के चुनावी दंगल में 60 वर्ष की दहलीज पार करने वाले एक भी प्रत्याशी नहीं है। आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे धर्मराज सिंह सबसे अधिक 58 वर्षीय प्रत्याशी है। वहीं सबसे कम आयु की 26 वर्षीय नीतू कुमारी है। यह निर्दलीय उम्मीदवार है। आठ उम्मीदवारों की आयु 40 से 50 वर्ष के बीच में है। इसमें भाजपा से आनंद मिश्रा (44 वर्ष), बसपा से अभिमन्यु मौर्य (44 वर्ष), भागीदारी पार्टी से मनोज कुमार (40 वर्ष), निर्दलीय विश्वामित्र कहार (43 वर्ष), निर्दलीय ओमजी कुमार (43 वर्ष), राष्ट्रीय जनसंभावना प...