रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। फुटवियर ब्रांड श्रीलेदर्स ने बिहार के बक्सर में अपने नए शोरूम का उद्घाटन किया। कंपनी ने कहा कि पीपी रोड, अलका सिनेमा के पास, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित यह नया शोरूम बक्सर और आसपास के उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता, आराम और स्टाइल का नया केंद्र बनेगा। शोरूम लॉन्च के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को श्रीलेदर्स रिटेल नेटवर्क के प्रबंधक रॉकी डे, उत्पाद विकास प्रबंधक सोमनाथ सरदार, बक्सर स्थित नए शोरूम के संचालक विक्रम सिंह एवं ओम प्रकाश सिंह ने संबोधित किया। बताया कि बक्सर शोरूम में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए फुटवियर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जिसमें ट्रेंडी, आरामदायक और टिकाऊ उत्पाद शामिल हैं। वहीं, इस अवसर पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा की गई। पहले 1000 ग्राहकों को 1499 रुपये...