बक्सर, जनवरी 13 -- बिजनेश न्यूज फोटो संख्या 22 कैप्शन- तनिष्क शो रूम में गहना दिखाती कर्मी। बक्सर। शहर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में 08 जनवरी से फेस्टिवल ऑफ डायमंड की शुरुआत की गई है। डायमंड खरीदने वाले ग्राहकों के लिए तनिष्क ने बेहतर ऑफर दिया है। स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय ने बताया कि इस साल तनिष्क ने विंगस इन मोशन कलेक्शन लांच किया है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। इस बार कंपनी से 20 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक का ऑफर कस्टमर को दे रही है जिसने खरीदारी को आकर्षक बना दिया है। इसके अलावा कंपनी पुराने सोने को बदल कर डायमंड की ज्वेलरी खरीदने पर 100 प्रतिशत का एक्सचेंज वैल्यू दे रही है। स्टोर मैनेजर ने सभी ग्राहकों से इस अवसर का लाभ उठाने व तनिष्क और टाटा ग्रुप के भरोसे से जुड़ने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...