बक्सर, जुलाई 7 -- सौंपा ज्ञापन परिषद के वेंडिंग जोन में ही मीट-मछली और मुर्गा की दुकान लगाई जाए नगर के सभी 42 वार्ड में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने को कहा बक्सर, निज संवाददाता। उत्थान मंच के संयोजक मुकुंद सनातन ने कार्यपालक पदाधिकारी को खुले में चल रहे मांस की दुकानें बंद कराने सहित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बक्सर एक धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी हैं। विभिन्न अवसरों पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऎसे पवित्र धार्मिक स्थल के चौक-चौराहों पर खुलेआम मीट, मुर्गा और मछली की दुकान खोलकर बिक्री करना नियम के विरुद्ध है। आगामी 11 जुलाई से सावन प्रारम्भ हो रहा है। लाखों कांवरियां कांवड़ यात्रा के लिए बक्सर पहुंचते हैं। लेकिन, मांस-मछली की बिक्री बेरोकटोक जारी रहती है। जिससे धार्मिक ...