आरा, जनवरी 16 -- अंगिआव, संवाद सूत्र । अजीमाबाद खेल मैदान में सद्भवना गोल्ड कप का पहला फुटबॉल मैच अरवल बनाम बक्सर के बीच खेला गया। इससे पूर्व किरकिरी पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पुत्र सज्जाद अनवर ने फीता काट कर व गेंद को किक कर मैच का उद्घाटन किया। मौके पर सुरेंद्र सिंह, अनवर अहमद, अकबर अली, बबलू सिंह, जगदीश यादव, बम्बू राम सहित दर्जन भर अतिथि व सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। मैच के पहले हाफ में बक्सर की टीम ने एक गोल मार अरवल पर पूरे हाफ दबाव बनाए रखा। दूसरे हाफ में भी बक्सर की टीम ने एक गोल दाग कर अपनी जीत लगभग पक्की कर ली। मैच के निर्धारित समय मे भी अरवल की टीम एक भी गोल मारने में कामयाब नही हो सकी और बक्सर ने दो गोल से बढ़त बना अगले मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस दौरान रेफरी शिक्षक महफूज आलम व लाइन मैन की भूमिका सरफराज आलम व शहंशा ने नि...