जामताड़ा, सितम्बर 22 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। विद्यासागर-जामताड़ा रेलखंड पर सोमवार दोपहर अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस (18184 डाउन) के कुर्सीयान कोच से धुएं का गुबार उठने लगा। घटना करीब 12:10 बजे कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 200 मीटर पहले हुई। अचानक उठे धुएं से यात्री घबराकर इधर-उधर देखने लगे और कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन के रुकने के साथ ही सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग की समस्या के कारण पहिए से धुआं निकल रहा था। तकनीकी खामी के चलते ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा और करीब 32 मिनट तक कालाझरिया के समीप खड़ी रही। बाद में तकनीकी टीम ने ब्रेक को दुरुस्त किया, जिसके बाद दोपहर 12:44 बजे ट्रेन जामताड़ा स्टेशन की ओर रवाना हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...